पीएम मोदी: रक्षा क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार के प्रयास जारी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2024 - 05:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पीएम मोदी की सरकार भारत को रक्षा के क्षेत्र में लगातार आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही है। उनका कहना है कि रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत सशस्त्र बलों में विश्वास पैदा करेगा।

रक्षा क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के कदमों का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि सरकार ने नीति-संबंधी सुधार किए और रक्षा क्षेत्र में एमएसएमई और स्टार्टअप को प्रोत्साहित किया। उन्होंने उस समय का जिक्र भी किया जब देश दुनिया का सबसे बड़ा रक्षा आयातक हुआ करता था। उन्होंने कहा कि आज प्रदर्शित वीरता और कौशल नए भारत का आह्वान है।

पीएम ने कहा, "आज पोखरण एक बार फिर भारत की आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास और उसके गौरव की 'त्रिवेणी' का गवाह बना।''यह वही पोखरण है जिसने भारत के परमाणु परीक्षण का गवाह बनाया और आज हम स्वदेशीकरण से ताकत की ताकत देख रहे हैं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News