Pension Increased: सरकार ने इतनी बढ़ा दी बुजुर्गों की पेंशन, जानें अब हर महीने मिलेंगे कितने?
punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 04:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली सरकार ने 2025 के बजट में कई बड़ी घोषणाएं की हैं, जिनमें सबसे अहम है बुजुर्गों की पेंशन में बढ़ोतरी। बजट में 1 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिसमें वृद्धा पेंशन स्कीम को मजबूती देने के लिए 3227 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
बुजुर्गों को पेंशन में राहत, 500 रुपये की बढ़ोतरी
दिल्ली सरकार ने बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन राशि में 500 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की है।
-
60 से 70 वर्ष के बुजुर्गों को अब 2500 रुपये प्रति माह पेंशन मिलेगी, जो पहले 2000 रुपये थी।
-
70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को अब 3000 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी, जो पहले 2500 रुपये थी।
महिलाओं और सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के लिए भी बड़ी घोषणाएं
दिल्ली सरकार ने महिलाओं और सीनियर सिटीजन संगठनों के लिए भी विशेष प्रावधान किए हैं।
-
महिला समृद्धि योजना के तहत 2500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिसके लिए 5100 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है।
-
सीनियर सिटीजन एसोसिएशन को पिछले चार साल से कोई ग्रांट नहीं मिली थी, लेकिन इस बार सरकार ने इसमें 20 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
-
गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी, जिसके लिए 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
किसानों के लिए भी राहत की घोषणा
दिल्ली सरकार ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई अहम फैसले लिए हैं।
-
ग्रामीण विकास के लिए 1157 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है।
-
किसानों को 9000 रुपये की अनुदान राशि दी जाएगी, जिसके लिए 5 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
-
ग्रामीण बोर्ड को फिर से सक्रिय किया जाएगा, जिससे गांवों का विकास तेजी से हो सके।