50 लाख कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, DA में 3% इजाफा संभव! जानें किसकी कितनी बढ़ेगी सैलरी?

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 11:48 AM (IST)

नेशनल डेस्क: सरकार दिवाली से पहले केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए एक खास तोहफा देने की तैयारी कर रही है। खबर है कि जुलाई 2025 के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का ऐलान जल्द ही हो सकता है। फिलहाल 55% महंगाई भत्ता मिलता है, लेकिन अब इसे 3% बढ़ाकर 58% तक पहुंचाने पर विचार चल रहा है।

इस बढ़ोतरी के बाद देशभर में करीब 50 लाख सरकारी कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों की जेबें मोटी होंगी। केंद्र सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है- जनवरी और जुलाई में। जनवरी 2025 की बढ़ोतरी पहले ही लागू हो चुकी है, जबकि जुलाई की बढ़ोतरी दिवाली के आसपास होने की उम्मीद जताई जा रही है।

महंगाई भत्ते में इजाफा क्यों?
सरकार के इस फैसले के पीछे प्रमुख वजह है 8वें वेतन आयोग की तैयारी। अभी तक सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू हैं, लेकिन महंगाई की वर्तमान स्थिति को देखते हुए 3% की बढ़ोतरी को फाइनल माना जा रहा है। पिछले कुछ महीनों में महंगाई में नरमी आई है, इसलिए इस स्तर की बढ़ोतरी संभव है।

कैसे तय होता है महंगाई भत्ता?
महंगाई भत्ता का निर्धारण उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर किया जाता है। यदि पिछले छह महीनों में महंगाई में 5% की बढ़ोतरी होती है तो इसी अनुपात में DA में इजाफा होता है। इसी तरह, जुलाई 2025 के लिए महंगाई भत्ते में 3% तक की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया जा रहा है।

सरकारी कर्मचारियों की जेब में कितना बढ़ेगा पैसा?
अगर DA में 3% की वृद्धि होती है तो एक एंट्री-लेवल कर्मचारी को सालाना लगभग 6,480 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे। उदाहरण के लिए, जिसकी बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, उसे अभी तक 9,900 रुपये महंगाई भत्ते के रूप में मिलते थे, जो बढ़कर 10,440 रुपये हो जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News