सरकारी समिति ने स्पूतनिक लाइट के तीसरे चरण के परीक्षण की सिफारिश की, बूस्टर खुराक के तौर पर करेगी काम

punjabkesari.in Saturday, Mar 05, 2022 - 07:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की विशेषज्ञ समिति ने एक खुराक वाले कोविड रोधी टीके ‘स्पूतनिक लाइट' का इस्तेमाल बतौर बूस्टर खुराक करने के लिए तीसरे चरण के परीक्षण की अनुमति देने की सिफारिश की है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह सिफारिश अंतिम मंजूरी के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) को भेजी गई है।

डीसीजीआई ने चार फरवरी को ‘स्पूतनिक लाइट' को कुछ नियामक प्रावधानों की शर्तो के तहत भारत में आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी थी। हैदराबाद की कंपनी डॉ.रेड्डीज लेबोरेटरी ने स्पूतनिक लाइट का इस्तेमाल बूस्टर खुराक के तौर पर करने के लिए तीसरे चरण के परीक्षण हेतु डीसीजीआई से अनुमति मांगी थी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारत के केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की कोविड-19 पर गठित विषय विशेषज्ञ समिति ने विस्तृत चर्चा के बाद शुक्रवार को आवेदन की समीक्षा की और तीसरे चरण के परीक्षण की अनुमति देने की सिफारिश की। स्पूतनिक लाइट टीके को अर्जेंटीना और रूस सहित 29 देशों ने मंजूरी दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News