गोरखपुर हत्याकांड का मुख्य आरोपी जुबेर रामपुर में मुठभेड़ में ढेर, एक लाख का था इनाम
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 11:10 PM (IST)

नेशनल डेस्कः यूपीएसटीएफ ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए गोरखपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी जुबेर को मुठभेड़ में मार गिराया है। जुबेर लंबे समय से फरार चल रहा था और उस पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने यह कार्रवाई रामपुर जिले में की, जहां शनिवार देर रात अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई।
रामपुर में हुआ एनकाउंटर, जुबेर मौके पर ढेर
सूत्रों के अनुसार, जुबेर के छिपे होने की सूचना मिलने पर पुलिस की एक विशेष टीम ने रामपुर के एक इलाके में घेराबंदी की। खुद को घिरा देख जुबेर ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। इस मुठभेड़ में जुबेर घायल हो गया और बाद में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मुठभेड़ स्थल से हथियार और आपराधिक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।
गोरखपुर हत्याकांड सहित दर्जनों मामलों में था वांछित
जुबेर का आपराधिक इतिहास लंबा रहा है। उस पर गोरखपुर में हुई एक हाई-प्रोफाइल हत्या के अलावा लूट, हत्या और रंगदारी जैसे गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज थे। वह काफी समय से पुलिस की नजरों से बचता फिर रहा था और राज्य स्तर पर वांछित अपराधी की सूची में शामिल था।