दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में, गोपाल राय बोले- प्रदूषण से निपटने के लिए GRAP 2 सख्ती से लागू करेगी सरकार

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2024 - 01:35 PM (IST)

नई दिल्ली: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली सरकार शहर में वायु गुणवत्ता में गिरावट से निपटने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरपी) चरण 2 के तहत प्रदूषण नियंत्रण उपायों को सख्ती से लागू करना सुनिश्चित करेगी। गुरुवार सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में था, सुबह 9 बजे इसका स्तर 428 था। बुधवार को AQI देश में सबसे खराब दर्ज किया गया, जो इस मौसम में पहली बार 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचा।

GRAP III अभी लागू नहीं किया जाएगा- राय 
प्रेस ब्रीफिंग के दौरान राय ने खराब होते हालात के लिए शांत हवाओं और तापमान में गिरावट को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने यह भी कहा कि GRAP III अभी लागू नहीं किया जाएगा क्योंकि कल से स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है। अध्ययनों का हवाला देते हुए राय ने कहा कि दिल्ली के प्रदूषण स्तर में आसपास के क्षेत्रों का योगदान महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जिसमें 30 प्रतिशत प्रदूषण स्थानीय स्रोतों से और 34 प्रतिशत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से आता है।

जीआरएपी 2 को सख्ती से लागू करेगी सरकार 
राय ने आश्वासन दिया कि दिल्ली सरकार वायु गुणवत्ता को और अधिक खराब होने से रोकने के लिए जीआरएपी 2 के तहत उपायों को सख्ती से लागू करेगी। राय ने कहा, "हम प्रदूषण कम करने के लिए चल रहे सभी अभियानों और कार्यों को मजबूत करेंगे।" उन्होंने यह भी बताया कि सरकार सभी मौजूदा कार्य योजनाओं और अभियानों की समीक्षा करेगी तथा प्रदूषण के स्तर को आपातकालीन सीमा तक पहुंचने से रोकने के लिए प्रवर्तन प्रयासों को बढ़ाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News