Rain Alert:  दिल्ली में स्मॉग और वायु प्रदूषण का कहर...देश के कई राज्यों में 14 नवंबर तक भारी बारिश का अलर्ट

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2024 - 08:52 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  दिल्ली में स्मॉग और वायु प्रदूषण का कहर चरम पर है।  जिससे ठंड का असर महसूस नहीं हो रहा है और लोग उमस से परेशान हैं। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण दक्षिण भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिससे 14 नवंबर तक तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, और पुडुचेरी में भारी बारिश हो सकती है।

उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है। बिहार, उत्तर प्रदेश, और झारखंड में सुबह-शाम घना कोहरा छा रहा है, जबकि दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते घनी धुंध की चादर फैली हुई है। अनुमान है कि 15 नवंबर के बाद तापमान में गिरावट आएगी और 21 नवंबर से कोहरे के कारण तापमान और घट सकता है।

अगले 5 दिनों का मौसम पूर्वानुमान:

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दक्षिण भारत के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानामथिट्टा, अलपुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम और इडुक्की जिलों में ‘येलो अलर्ट’ है, जबकि केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, और पुडुचेरी के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। इसके साथ ही कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 9 से 11 नवंबर के बीच भारी बारिश हो सकती है, और 12 से 14 नवंबर तक तमिलनाडु, केरल, माहे, और कराईकल में मूसलाधार बारिश के आसार हैं। मछुआरों को तूफानी हवाओं के मद्देनजर केरल और लक्षद्वीप के तट पर मछली पकड़ने से बचने की सलाह दी गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News