Google Map ने फिर बताया गलत रास्ता, दुर्घटनाग्रस्त हुईं दो गाड़ियां

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 04:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क. मथुरा-बरेली हाईवे पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ। बरेली से मथुरा-वृंदावन घूमने जा रहे दो युवकों की कार निर्माणाधीन सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे की वजह गूगल मैप का गलत दिशा-निर्देश और हाईवे पर डाइवर्जन बोर्ड की कमी बताई जा रही है।

कैसे हुआ हादसा?

बरेली के रहने वाले विमलेश श्रीवास्तव और कुशव मथुरा जाने के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल कर रहे थे। हाईवे पर पहुंचने के बाद गूगल मैप ने उन्हें एक ऐसे रास्ते पर भेज दिया, जो पूरी तरह से तैयार नहीं था। सड़क निर्माणाधीन होने के कारण दोनों युवक दुर्घटना का शिकार हो गए।

डाइवर्जन बोर्ड की कमी

यह हादसा हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र में हुआ। मथुरा-बरेली हाईवे पर चल रहे निर्माण कार्य के बावजूद वहां कोई डाइवर्जन बोर्ड या चेतावनी संकेत नहीं था। गूगल मैप की गलत जानकारी और सड़क पर सुरक्षा उपायों की कमी ने इस दुर्घटना को और गंभीर बना दिया।

घायलों को पहुंचाया अस्पताल  

घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और दोनों घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और उनका इलाज जारी है।

किसकी गलती से हुआ हादसा

इस हादसे ने प्रशासन की लापरवाही को उजागर किया है। साथ ही गूगल मैप जैसी तकनीकी सुविधाओं पर भी सवाल उठने लगे हैं। निर्माणाधीन सड़क पर डाइवर्जन बोर्ड की कमी और गूगल मैप की अपडेट की कमी के कारण यह हादसा हुआ। दोनों गाड़ियां एक ही स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हो गईं, जिससे हादसा और भी गंभीर हो गया।

बता दें यह पहली बार नहीं है, जब गूगल मैप की वजह से दुर्घटना हुई हो। इससे पहले बिहार में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। बारिश के दौरान बिहार में एक नदी पर बना पुल टूट गया था, लेकिन गूगल मैप अपडेट नहीं होने के कारण एक कार उस पुल पर पहुंच गई। पुल पर कोई चेतावनी बोर्ड नहीं था और कार अचानक पुल से नीचे गिर गई, जिसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News