खुशखबरी! अब 24 घंटे खुली रहेंगी दुकानें, दीवाली से पहले राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 10:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र सरकार ने दीवाली से पहले उद्योग विभाग के निर्देश पर बड़ा फैसला लिया है। अब राज्यभर में दुकानें, होटल और अन्य प्रतिष्ठान 24 घंटे खुल सकेंगे, जिससे कारोबारियों और ग्राहकों दोनों को सुविधा होगी।

नियमों का विवरण

  • जिन होटलों में शराब की बिक्री नहीं होती, वे भी 24 घंटे खुले रह सकेंगे।
  • शराब की दुकानें, बार परमिट रूम, हुक्का पार्लर और कंट्री बार इस छूट के दायरे में नहीं आते।
  • इसके अलावा सभी अन्य प्रतिष्ठान, होटल और दुकानें पूरा दिन और रात ग्राहकों की सेवा कर सकेंगे।

इस फैसले से महाराष्ट्र के व्यापारी और होटल व्यवसायी विशेष तौर पर फायदा उठाने के लिए तैयार हैं, और यह राज्य में दीवाली की खरीदारी और आतिथ्य उद्योग को भी बढ़ावा देगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News