Good News! नोएडा एयरपोर्ट से भी भरी जाएगी उड़ान, जल्द होगा तारीखों का ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 03:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन पर होने वाले भव्य कार्यक्रम के लिए अधिकारी पूरी तरह से जुट गए हैं। अभी इसके लिए उद्घाटन की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। अधिकारियों का मानना है कि पहले से ही सारी तैयारियां पूरी कर लेने से अंतिम समय में कोई भी दिक्कत नहीं आएगी। यह हवाई अड्डा दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र का दूसरा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा और इसके जल्द ही उड़ानें शुरू करने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली और मुंबई हमलों के पीछे भी मसूद अज़हर का हाथ- जैश कमांडर का दूसरा बड़ा कबूलनामा

 

तैयारियों का निरीक्षण और रणनीति

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने हाल ही में एयरपोर्ट के उद्घाटन कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उनके साथ नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया भी मौजूद थे। अधिकारियों ने यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक बैठक भी की, जिसमें कार्यक्रम की रणनीति, सुरक्षा व्यवस्था और अतिथियों के आने-जाने के रास्तों पर चर्चा की गई।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने 75 वें जन्मदिन पर Pak को दी चेतावनी, कहा- नया भारत परमाणु धमकियों से डरता नहीं, ब्लकि घर में घुसकर मारता है

 

उद्घाटन के लिए PM मोदी को भेजा गया निमंत्रण

नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने के लिए एक पत्र भेजा है। अधिकारियों को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी ही इस बड़े प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे, जिससे यह राष्ट्रीय स्तर पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम बन जाएगा।

एयरपोर्ट का निर्माण कार्य लगभग पूरा

अधिकारियों के मुताबिक जेवर में बन रहे इस हवाई अड्डे का अधिकांश निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अगले महीने तक एयरपोर्ट पूरी तरह से उद्घाटन के लिए तैयार हो जाएगा। ग्राउंड लेवल पर तैयारियां शुरू होने के बाद प्रशासन, विकासकर्ता कंपनी और पुलिस मिलकर सुरक्षा और यातायात प्रबंधन की योजना पर काम कर रहे हैं। इस एयरपोर्ट के शुरू होने से न केवल उत्तर प्रदेश में विकास को गति मिलेगी, बल्कि यह क्षेत्र के आर्थिक विकास के लिए भी एक मील का पत्थर साबित होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News