Local Train: खुशखबरी! यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत, अब बदलापुर-पनवेल के बीच जल्द शुरू होगी लोकल ट्रेन, जाने पूरी डिटेल्स
punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 02:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बदलापुर और पनवेल के निवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही बदलापुर और पनवेल के बीच लोकल ट्रेन सेवा शुरू हो सकती है। रेलवे ने 34 किलोमीटर लंबे इस रूट का सर्वेक्षण शुरू कर दिया है, जिसके बाद इस पर काम शुरू किया जाएगा। इस नई ट्रेन के शुरू होने से दोनों शहरों के बीच का सफर सिर्फ 30 मिनट में पूरा हो सकेगा।
यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
वर्तमान में सड़क मार्ग से बदलापुर से नवी मुंबई जाने में लगभग डेढ़ से दो घंटे का समय लगता है। यह नया रेल मार्ग इस यात्रा के समय को बहुत कम कर देगा। इससे बदलापुर, कल्याण और अंबरनाथ जैसे इलाकों से नवी मुंबई एयरपोर्ट तक पहुंचना भी बेहद आसान हो जाएगा। रेलवे ने इस मार्ग के लिए बदलापुर-कासगांव-कामठ मार्ग का सर्वेक्षण मंजूर कर लिया है और मध्य रेलवे की टीम ने इस पर काम शुरू भी कर दिया है। इसके साथ ही, इस रूट पर कासगांव में एक नया रेलवे स्टेशन बनाने की भी योजना है।
भीड़ कम करने में मिलेगी मदद
पिछले कुछ सालों में बदलापुर और उसके आसपास के इलाकों की आबादी बहुत तेजी से बढ़ी है, जिसकी वजह से कल्याण-ठाणे मार्ग पर काफी भीड़ होती है। यह नया मार्ग इस भीड़ को कम करने में भी मदद करेगा। हालांकि, कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि इस नए रूट से पनवेल-सीएसटी हार्बर लाइन पर यात्रियों की संख्या काफी बढ़ सकती है, जिससे ट्रैफिक प्रबंधन पर अतिरिक्त दबाव पड़ने की भी संभावना है।