गुड न्यूज़ ! अब ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, EPFO 3.0 लॉन्च के लिए तैयार

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 04:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: EPFO से जुड़े करोड़ों लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। सरकार EPFO की सेवाओं में बड़ा बदलाव करने जा रही है। इससे खाताधारकों को पैसा निकालने और क्लेम सेटलमेंट में पहले से कहीं अधिक सुविधा मिलेगी। केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को जानकारी दी कि EPFO का नया वर्जन 'EPFO 3.0' मई-जून 2025 के बीच लागू किया जा सकता है। इससे करीब 9 करोड़ खाताधारकों को सीधे फायदा होगा।

PunjabKesari

क्या होगा EPFO 3.0 में खास-

  • ऑटो क्लेम सेटलमेंट: अब आपको लंबा फॉर्म भरने या ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी।
  • एटीएम से निकासी की सुविधा: EPFO खाताधारक एटीएम के जरिए भी पैसा निकाल सकेंगे।
  • डिजिटल करेक्शन की सुविधा: नाम, जन्मतिथि आदि में गलतियों को ऑनलाइन सुधार सकेंगे।
  • OTP वेरिफिकेशन: डेटा अपडेट अब ओटीपी के ज़रिए होगा, जिससे प्रक्रिया आसान और सुरक्षित हो जाएगी।
  • तेज़ सर्विस और मजबूत आईटी सिस्टम: यह नया वर्जन पूरी तरह से डिजिटल और तेज़ सेवा देने वाला होगा।

EPFO में कितना पैसा और कितने लोग जुड़े हैं-

  • EPFO के पास 27 लाख करोड़ रुपये से अधिक का कोष मौजूद है।
  • वर्तमान में यह 8.25% का ब्याज दे रहा है।
  • 78 लाख से ज्यादा पेंशनभोगियों को केंद्रीयकृत प्रणाली के ज़रिए देशभर के किसी भी बैंक खाते में पेंशन मिल रही है।

स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा योजनाएं भी होंगी एकीकृत

श्रम मंत्री ने बताया कि सरकार अब EPFO और ESIC जैसी योजनाओं को अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना और श्रमिक जन धन योजना से जोड़ने पर भी विचार कर रही है। साथ ही, ESIC के तहत आने वाले लाभार्थी जल्द ही आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों में भी मुफ्त इलाज ले सकेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News