क्रिसमस पर धारावी से गुड न्‍यूज, 1 अप्रैल के बाद पहली बार जब कोई नया केस नहीं

punjabkesari.in Friday, Dec 25, 2020 - 11:32 PM (IST)

मुंबईः मुंबई के झुग्गी इलाके धारावी में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। नगर निगम के एक अधिकारी ने शुक्रवार शाम को यह जानकारी दी। एक अप्रैल को क्षेत्र में कोरोना वायरस के पहले रोगी का पता चला था, जिसके बाद से अब पहली बार 24 घंटे में कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

नगर निकाय अधिकारी ने बताया कि धारावी में संक्रमण के कुल मामले 3,788 हैं, हालांकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12 है, जिनमें से आठ घर में पृथकवास में और चार एक कोविड देखभाल केंद्र में हैं। धारावी में अब तक 3,464 लोग ठीक हुए हैं। महामारी की शुरुआत में, दुनिया की सबसे घनी शहरी झुग्गी बस्तियों में शामिल धारावी बृहन्मुंबई नगर निगम के लिए चिंता का कारण बन गया था।

हालांकि, बीएमसी ने अपने आक्रामक तौर पर काम करते हुए वायरस की स्थिति को काबू में किया। जुलाई में, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने धारावी का उदाहरण दिया था कि वायरस को कैसे नियंत्रित किया जाए। बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा, "यह चार ‘टी'- ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट और हर स्तर पर सक्रिय सामुदायिक भागीदारी का परिणाम है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News