केरल घूमने की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी, पर्यटकों के लिए जल्द खुलेगा राज्य

punjabkesari.in Monday, Oct 12, 2020 - 09:14 PM (IST)

नेशनल डेस्कः लॉकडाउन के दौरान घर में बैठे-बैठे परेशान हो चुके घूमने के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर है। अपने खूबसूरत प्राकृतिक दृश्यों और बीच के लिए मशहूर केरल में फिर से पर्यटन शुरू होने जा रहा है। राज्य के पर्यटन मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि चरणबद्ध तरीके से चुनिंदा पर्यटन स्थलों को खोला जाएगा।

राज्य के पर्यटन मंत्री कडकम्पल्ली सुरेंद्रन ने कहा कि कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए राज्य में चरणबद्ध तरीके से पर्यटन स्थलों को शुरू किया जाएगा। हाउसबोट और अन्य पर्यटक नावों को संचालन की अनुमति दे दी गई है। एक नवंबर से लोगों को बीच पर भी घूमने की अनुमति दे दी जाएगी। 

बता दें कि केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,930 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,93,132 हो गई। राज्य में कोविड-19 के 22 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही मृतकों की संख्या 1,025 पर पहुंच गई। संक्रमण के नए मामलों में 195 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News