निवेशकों के लिए खुशखबरी! इन कंपनियों ने किया डिविडेंड का ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

punjabkesari.in Monday, Jan 26, 2026 - 06:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 27 जनवरी से शुरू होने वाले कारोबारी सप्ताह में शेयर बाजार के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। इस हफ्ते कई बड़ी और मझोली कंपनियां अपने शेयरधारकों को अंतरिम डिविडेंड देने जा रही हैं। डिविडेंड का ऐलान होते ही आमतौर पर इन शेयरों पर निवेशकों की नजर बढ़ जाती है, क्योंकि यह कंपनियों की मजबूत वित्तीय स्थिति और शेयरधारकों के प्रति भरोसे को दिखाता है। इस सप्ताह जिंदल स्टेनलेस, केईआई इंडस्ट्रीज, के.पी. एनर्जी, यूनाइटेड स्पिरिट्स और SRF जैसी कंपनियां अपने निवेशकों को मुनाफे का तोहफा देने जा रही हैं।

जिंदल स्टेनलेस ने किया अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
जिंदल स्टेनलेस ने अपने शेयरधारकों को 1 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। यह डिविडेंड 2 रुपये की फेस वैल्यू के मुकाबले 50 प्रतिशत के बराबर है। कंपनी ने इसके लिए 29 जनवरी 2026 को रिकॉर्ड डेट तय की है। मौजूदा समय में जिंदल स्टेनलेस का डिविडेंड यील्ड करीब 0.40 प्रतिशत है। हालिया कारोबारी सत्र में कंपनी का शेयर 745.65 रुपये पर बंद हुआ था, जिसमें लगभग 1.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी।


केईआई इंडस्ट्रीज भी देगी शेयरधारकों को फायदा
केईआई इंडस्ट्रीज ने अपने निवेशकों के लिए 4.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। यह 2 रुपये की फेस वैल्यू पर 225 प्रतिशत के बराबर है। कंपनी ने डिविडेंड के लिए 28 जनवरी 2026 को रिकॉर्ड डेट तय की है। फिलहाल इसका डिविडेंड यील्ड करीब 0.12 प्रतिशत है। पिछले ट्रेडिंग सेशन में केईआई इंडस्ट्रीज का शेयर 3,806.85 रुपये पर बंद हुआ था, जहां इसमें 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी गई।


के.पी. एनर्जी ने भी घोषित किया अंतरिम डिविडेंड
के.पी. एनर्जी ने अपने शेयरधारकों को 0.20 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। यह डिविडेंड 5 रुपये की फेस वैल्यू पर 4 प्रतिशत के बराबर है। कंपनी ने इसके लिए 28 जनवरी 2026 को रिकॉर्ड डेट तय की है। इस घोषणा के बाद निवेशकों की नजर इस शेयर पर बनी हुई है।


यूनाइटेड स्पिरिट्स के निवेशकों को मिलेगा बड़ा डिविडेंड
यूनाइटेड स्पिरिट्स ने अपने शेयरधारकों के लिए 6 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। यह 2 रुपये की फेस वैल्यू पर 300 प्रतिशत के बराबर है। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 27 जनवरी 2026 तय की गई है। कंपनी का मौजूदा डिविडेंड यील्ड करीब 0.90 प्रतिशत है, जो इस सूची में शामिल कंपनियों में सबसे ज्यादा माना जा रहा है।


SRF ने भी शेयरधारकों को दी खुशखबरी
SRF ने अपने निवेशकों के लिए 5 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। यह 10 रुपये की फेस वैल्यू पर 50 प्रतिशत के बराबर है। कंपनी ने इसके लिए 27 जनवरी 2026 को रिकॉर्ड डेट तय की है। SRF का डिविडेंड यील्ड लगभग 0.33 प्रतिशत है। आखिरी कारोबारी सत्र में कंपनी का शेयर 2,714.95 रुपये पर बंद हुआ था, जिसमें करीब 0.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। इस हफ्ते डिविडेंड का ऐलान करने वाली इन कंपनियों की वजह से बाजार में निवेशकों की गतिविधियां बढ़ सकती हैं। जिन निवेशकों की नजर नियमित इनकम और मजबूत कंपनियों पर रहती है, उनके लिए यह कारोबारी सप्ताह खास साबित हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News