Google Pay और PhonePe यूजर्स के लिए खुशखबरी! NPCI ने UPI में जारी किया नया बदलाव
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 05:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: NPCI ने UPI ऑटोपे (Automatic Payment) सिस्टम को और भी ज़्यादा स्मार्ट और यूज़र-फ्रेंडली बनाने के लिए एक बड़ा बदलाव किया है। यह बदलाव आम लोगों के लिए बहुत फ़ायदेमंद साबित होगा, क्योंकि अब आपके सारे ऑटोमैटिक भुगतान आसानी से होंगे।
क्या है नया और बड़ा बदलाव?
UPI ऑटोपे का इस्तेमाल हम मोबाइल रिचार्ज, DTH बिल या सब्सक्रिप्शन फीस जैसे नियमित बिलों को ऑटोमैटिकली बैंक खाते से कटवाने के लिए करते हैं। बदलाव से पहले ऑटोपे मैंडेट (नियमित भुगतान की सहमति) की जानकारी केवल उसी UPI ऐप (जैसे Google Pay या PhonePe) में दिखती थी जिसमें आपने इसे सेट किया था। अब नए नियम के बाद आप किसी भी UPI ऐप में लॉगिन करके अपने सभी UPI ऐप्स के ऑटोपे मैंडेट एक ही जगह देख पाएंगे। इसके अलावा आप अपने ऑटोपे मैंडेट को एक UPI ऐप से दूसरे ऐप में आसानी से ट्रांसफर (पोर्ट) कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें- करवाचौथ पर मौत के मुंह से पति को वापस खींच लाई पत्नी, किडनी दान कर दी नई जिंदगी
इस नई सुविधा का लक्ष्य यह है कि यूज़र्स अपने सभी ऑटोमैटिक भुगतानों पर बेहतर कंट्रोल रख सकें और भुगतान करने के लिए अपनी पसंद का कोई भी UPI ऐप चुनने के लिए स्वतंत्र हों।
यूज़र्स को क्या होगा फ़ायदा?
यह बदलाव यूज़र्स को कई बड़े फायदे देगा:
-
पूरा नियंत्रण: आपको पता रहेगा कि आपके कौन-कौन से बिल ऑटोमैटिक कट रहे हैं। इससे आप अपनी पैसों की प्लानिंग (Financial Planning) बेहतर ढंग से कर पाएंगे।
-
आसान स्विचिंग: अगर आपको किसी मौजूदा ऐप की सेवाएँ पसंद नहीं आ रही हैं, तो आप बिना किसी परेशानी के अपने सभी मैंडेट को एक नए ऐप पर ट्रांसफर कर सकते हैं।
-
पारदर्शिता और सुरक्षा: NPCI ने निर्देश दिया है कि यह पूरी प्रक्रिया यूज़र के नियंत्रण में, सुरक्षित और पारदर्शी होगी।
ये भी पढ़ें- Double Diwali Bonus: सरकारी कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले! इन कर्मचारियों के अकाउंट में आएगा दिवाली बोनस
यह नियम कब तक लागू होगा?
NPCI ने सभी UPI ऐप्स और payment service providers को इस नए सिस्टम को 31 दिसंबर 2025 तक लागू करने का निर्देश दिया है। इसका मतलब है कि अगले डेढ़ साल के अंदर यह सुविधा सभी यूज़र्स के लिए शुरू हो जाएगी।