माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी, पहले पड़ाव पर ही मिलेगी यह बड़ी सुविधा

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2017 - 05:24 PM (IST)

कश्मीर : देश-विदेश से प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए आधार शिविर कटड़ा आते हैं। इन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड 100 वॉटर ए.टी.एम. मशीने लगाने जा रही है। श्राइन बोर्ड श्रद्धालुओं को आर.ओ.युक्त शुद्ध पानी नि:शुल्क उपलब्ध करवाएगी। 

 


तीन मीहनों में लगेंगे 10 वॉटर एटीएम
आने वाले तीन महीने में 10 वॉटर एटीएम लगाए जाएंगे उसके बाद वॉटर एटीएम की परफॉर्मेंस को देखने के बाद 100 एटीएम और लगाए जाएंगे। मौजूदा स्थिति में बोर्ड प्रशासन द्धारा लगाए गए वॉटर कूलारों से श्रद्धालु भवन मार्ग पर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। 

 

गौरतलब है कि पहाड़ी क्षेत्रों में प्राकृतिक स्रोतो से बहने वाले पानी में चूने की मात्रा अधिक पाई जाती है जिसे पीने के लिए श्रद्धालु परहेज करते हैं। माता के दर्शन पर आए श्रद्धालु अपनी प्यास बोतलों में पैक हुए पानी से बुझाते थे, लेकिन अब वॉटर ए.टी.एम. मशीनों के लगने से स्वच्छ पानी से श्रद्धालु अपनी प्यास बुझा पाएंगे। इससे न सिर्फ यात्रियों को साफ पानी मिलेगा बल्कि पानी से होने वाली बिमारी पर भी रोक लगेगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News