ChatGPT यूजर्स के लिए खुशखबरी! ₹4,788 वाला ''Go'' सब्सक्रिप्शन अब 1 साल के लिए Free, ऐसे करें एक्टिवेट

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 02:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: OpenAI ने अपने करोड़ों यूजर्स को बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने ऐलान किया है कि उसका प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान 'ChatGPT Go' अब 1 साल के लिए बिल्कुल फ्री कर दिया गया है। पहले इस सब्सक्रिप्शन के लिए यूजर्स को हर महीने ₹399 यानी सालाना करीब ₹4,788 की पेमेंट करनी पड़ती थी। भुगतान करना पड़ता था। अब कोई भी यूजर बिना कोई पैसा दिए इस शानदार प्लान का लाभ उठा सकता है। यह ऑफर ChatGPT के उन्नत GPT-5 मॉडल सहित कई बेहतरीन फीचर्स का एक्सेस देता है।

PunjabKesari

ChatGPT Go को फ्री में एक्टिवेट करने का आसान तरीका:

इस ऑफर को पाने के लिए आपको किसी खास डिवाइस की जरूरत नहीं है। बस आपके पास इंटरनेट, स्मार्टफोन/लैपटॉप और एक ChatGPT अकाउंट होना चाहिए (जो आप Google ID से भी लॉगिन कर सकते हैं)।

  • स्टेप 1: सबसे पहले ChatGPT की वेबसाइट या ऐप खोलें।

  • स्टेप 2: अपने अकाउंट से लॉगिन करें।

  • स्टेप 3: ऊपर दाईं ओर मौजूद अपनी प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।

  • स्टेप 4: अब “Upgrade your plan” विकल्प पर क्लिक करें।

  • स्टेप 5: यहाँ ChatGPT Go को चुनें और स्क्रीन पर दिए गए अन्य निर्देशों का पालन करें।

PunjabKesari

कुछ ही सेकंड में आपका फ्री सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट हो जाएगा और आप प्रीमियम फीचर्स का मजा ले सकते हैं।

ChatGPT Go के शानदार फायदे

'ChatGPT Go' प्लान यूजर्स के अनुभव को और भी बेहतर बनाता है, जिसमें शामिल हैं। OpenAI के सबसे नए GPT-5 मॉडल का एक्सटेंडेड एक्सेस। यूजर्स को ज़्यादा प्रॉम्प्ट्स और लंबे जवाब मिलते हैं। इमेज जनरेशन और फाइल एनालिसिस जैसे दमदार क्रिएटिव टूल्स उपलब्ध। इसमें Python आधारित डेटा एनालिसिस टूल्स शामिल हैं। यह फीचर आपकी चैट हिस्ट्री को याद रखता है, जिससे आपको ज़्यादा सटीक और व्यक्तिगत जवाब मिलते हैं।

जान लें कुछ सीमाएं

यह प्लान फायदेमंद तो है, लेकिन इसकी कुछ सीमाएं भी हैं। इसमें API एक्सेस शामिल नहीं है, और पुराने मॉडल (जैसे GPT-4o, GPT-4 Turbo) इस प्लान में उपलब्ध नहीं हैं। साथ ही थर्ड-पार्टी कनेक्टर्स और Sora वीडियो जनरेशन जैसे फीचर्स केवल Plus या Pro प्लान में ही मिलते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News