बजट से पहले खुशखबरी, सस्ता हुआ LPG कमर्शियल सिलेंडर, चेक करें नए रेट
punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 08:23 AM (IST)
नई दिल्ली। आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 बजे बजट पेश करेंगी। इससे पहले एक राहत भरी खबर सामने आई है कि LPG गैस सिलेंडर की कीमतें कम हो गई हैं। आज से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर सस्ता हो गया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 7 रुपये की कमी की है। अब दिल्ली में इसका रेट 1797 रुपये हो गया है।
हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। घरेलू 14 किलो वाले सिलेंडर के दाम 1 अगस्त 2024 से स्थिर बने हुए हैं। दिल्ली में इसका दाम 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये है।
यह 2025 में LPG सिलेंडर की कीमतों में दूसरी कटौती है। जनवरी के पहले दिन भी इनकी कीमतों में कमी आई थी। 1 दिसंबर को 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1818.50 रुपये थी, जो अब घटकर 1797 रुपये हो गई है।