1 मई 2025 से बदलेंगे ATM, रेलवे और LPG सिलेंडर के नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 05:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क : नए महीने की शुरुआत यानि की 1 मई से कई सारे बड़े बदलाव होने वाले हैं। ये बदलाव आम आदमी की जेब पर सीधा असरे डालेंगे। इन बदलावों में बैंक खाता, एटीएम ट्रांजेक्शन जैसे बदलाव शामिल हो सकते हैं। आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में-
नई ATM ट्रांजेक्शन फीस-
1 मई 2025 से रिजर्व बैंक के नए नियम के तहत अगर आप एटीएम से कैश निकालते, जमा करते या बैलेंस चेक करते हैं, तो आपको अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना पड़ सकता है।
कैश निकासी शुल्क: ₹17 से बढ़कर ₹19 प्रति ट्रांजेक्शन
बैलेंस चेक शुल्क: ₹6 से बढ़कर ₹7 प्रति ट्रांजेक्शन
रेलवे टिकट बुकिंग प्रक्रिया में बदलाव-
रेलवे ने भी 1 मई 2025 से ट्रेन टिकट बुकिंग में कुछ अहम बदलाव किए हैं:
वेटिंग टिकट: अब स्लीपर और एसी कोच में वेटिंग टिकट मान्य नहीं होंगे, केवल जनरल कोच में वेटिंग टिकट से यात्रा की जा सकेगी।
एडवांस रिजर्वेशन पीरियड: इसे 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दिया गया है।
चार्ज वृद्धि: रेलवे तीन प्रमुख चार्ज भी बढ़ा सकता है।
LPG सिलेंडर के दाम में बदलाव-
1 मई 2025 से एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव हो सकते हैं। गैस सिलेंडर की कीमतों में परिवर्तन का असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा, जिससे घरेलू खर्च में बदलाव हो सकता है।
FD और बचत खाते के नियमों में बदलाव-
1 मई 2025 से एफडी और बचत खाते से जुड़ी कुछ नई व्यवस्था लागू हो सकती है। हालांकि, ब्याज दरों में बदलाव की संभावना है, लेकिन इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
11 राज्यों में RBI का विलय-
1 मई से 11 राज्यों में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) का विलय "एक राज्य, एक आरआरबी" योजना के तहत किया जा सकता है। इसका उद्देश्य बैंकिंग क्षेत्र की दक्षता बढ़ाना और लागत कम करना है। आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, और राजस्थान।