सुनहरा मौका! सऊदी अरब जाने के लिए अब मिनटों में मिलेगा वीजा, बस इतना लगेगा शुल्क
punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 06:43 PM (IST)
 
            
            नेशनल डेस्क : अगर आप सऊदी अरब जाने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए यह खबर बेहद काम की है। अब वहां जाने के लिए लंबी कतारों में लगने या ढेरों दस्तावेज़ जमा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सऊदी अरब सरकार ने यात्रियों की सुविधा के लिए ‘KSA Visa Platform’ नामक एक नया डिजिटल वीजा प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जिससे वीजा प्रोसेस अब पहले से कहीं तेज़ और आसान हो गया है।
अब वीजा मिलेगा मिनटों में
सऊदी विदेश मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया यह प्लेटफॉर्म पूरी तरह डिजिटल सिस्टम है। इसके ज़रिए सऊदी में घूमने, उमराह या हज करने, किसी कार्यक्रम या बिजनेस मीटिंग में भाग लेने जैसे हर उद्देश्य के लिए एक ही जगह से वीजा आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन करने के बाद एक मिनट से लेकर अधिकतम तीन कार्य दिवसों में वीजा जारी कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - सुनहरा मौका! इस देश ने भारतीय नागरिकों के लिए खोला परमानेंट रेजिडेंसी (PR) का दरवाजा, ऐसे करें अप्लाई
मेल पर आएगा ई-वीज़ा
इस सिस्टम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि मंजूरी के बाद वीजा सीधे आपकी Email Id पर भेज दिया जाएगा। अगर आपके पास पहले से शेंगेन वीजा, अमेरिकी वीजा या ब्रिटिश वीजा है, तो आप तुरंत इस प्लेटफॉर्म से E Visa के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, GCC (खाड़ी सहयोग परिषद) देशों के स्थायी नागरिक भी इस प्लेटफॉर्म के ज़रिए सीधे वीजा प्राप्त कर सकते हैं। वहीं पात्र देश के नागरिक चाहें तो सऊदी एयरपोर्ट पर पहुंचकर 'Visa on Arrival' का विकल्प भी चुन सकते हैं।
वीजा की वैधता और शुल्क
KSA Visa Platform पर दो तरह के वीजा उपलब्ध हैं —
- सिंगल एंट्री वीजा: 90 दिनों के लिए वैध।
- मल्टीपल एंट्री वीजा: एक साल के लिए वैध, लेकिन हर बार अधिकतम 90 दिन तक ठहराव की अनुमति।
शुल्क संरचना इस प्रकार है:
- वीजा फीस: US$ 80 (वापसी योग्य)
- डिजिटल सेवा शुल्क: US$ 10.50 (वापसी योग्य नहीं)
- डिजिटल बीमा शुल्क: US$ 10.50 (वापसी योग्य नहीं)
यात्रियों के लिए बड़ी राहत
यह नया डिजिटल सिस्टम सऊदी जाने वाले पर्यटकों, हज या उमराह यात्रियों और बिजनेस डेलिगेशन के लिए बड़ी राहत साबित होगा। अब आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होने से समय और दस्तावेज़ दोनों की बचत होगी।

 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            