जंगल में क्रैश विमान जलकर खाक, सवार सभी लोग मारे जाने की आशंका (Video)
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 02:54 PM (IST)
International Desk: केन्या के तटीय क्षेत्र क्वाले में मंगलवार तड़के एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 12 लोगों के मारे जाने की आशंका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि विमान मासाई मारा राष्ट्रीय रिजर्व में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल जाते समय हादसे का शिकार हुआ।
12 people are feared dead after a light aircraft crashed in Kwale. According to KCAA, the accident happened at 5.30 AM and the plane was heading to Kichwa Tembo from Diani. #planecrash #KenyaIn2055 #Kenya #Diani #Kwale pic.twitter.com/1q34A0hMeA
— Ateker TV (@Atekertv) October 28, 2025
उन्होंने बताया कि दुर्घटना डायनी हवाई पट्टी से लगभग 40 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी और जंगली इलाके में हुई। क्वाले काउंटी के आयुक्त स्टीफन ओरिंडे ने ‘एसोसिएटेड प्रेस' को बताया कि दुर्घटनास्थल पर तलाश एवं बचाव अभियान जारी है और विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी। केन्या नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा कि विमान में 12 लोग सवार थे और अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।
