चेन्नई हवाई अड्डे पर कर्मचारी से 8 करोड़ रुपए का सोना जब्त, 2 हिरासत में

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2024 - 04:35 PM (IST)

नई दिल्ली : चेन्नई एयरपोर्ट पर सोमवार को कस्टम अधिकारियों ने एक कर्मचारी से 8 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया। इस मामले में अधिकारियों ने एयरपोर्ट कर्मचारी और एक ट्रांजिट यात्री को हिरासत में लिया है। अधिकारियों के अनुसार, खुफिया जानकारी के आधार पर इंडिगो एयरलाइंस के कस्टमर सपोर्ट स्टाफ के तौर पर काम करने वाले मोहम्मद बरकतुल्लाह को चेन्नई एयरपोर्ट पर रोका गया। उसकी तलाशी ली गई और एयरपोर्ट के प्रस्थान द्वार के पास उसके पास से रबर के पेस्ट के रूप में सोना जब्त किया गया। 

तलाशी में कस्टम अधिकारियों ने 24 कैरेट सोने से भरे 36 पाउच बरामद किए, जिनका वजन 13 किलोग्राम था। सोने की कीमत 8.04 करोड़ रुपये आंकी गई। अधिकारियों ने बताया कि मोहम्मद बरकतुल्लाह कोलंबो जाने वाले ट्रांजिट यात्रियों से ये पाउच इकट्ठा कर रहा था। मामले की आगे की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News