शेयर बाजार ने निवेशकों को किया मालामाल, संपत्ति में 6.25 करोड़ रुपए का हुआ इजाफा

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2024 - 07:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: शेयर बाजार में निवेशकों की संपत्ति शुक्रवार को 6.24 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई। निवेशकों की मजबूत धारणा के बीच बीएसई सेंसेक्स 1,359.51 अंक की बढ़त के साथ पहली बार ऐतिहासिक 84,000 अंक के स्तर को पार कर गया। इससे निवेशकों की संपत्ति बढ़ी है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,359.51 अंक उछलकर 84,544.31 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 1,509.66 अंक चढ़कर 84,694.46 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। शेयर बाजार में तेजी के बाद, बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 6,24,468.11 करोड़ रुपए बढ़कर 4,71,71,745.83 करोड़ रुपए (5.65 हजार अरब डॉलर) हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News