Gold-Silver Weekly Update: इस हफ्ते सोने और चांदी के दाम बढ़े या घटे? जानें 10 ग्राम गोल्ड का रेट
punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 04:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क : सोने की कीमतों ने इस साल 2025 में लगातार रिकॉर्ड बनाए हैं और पिछले सप्ताह भी सोना लाइफ टाइम हाई पर नजर आया। MCX पर 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत पिछले पांच दिनों में लगभग 530 रुपये बढ़ी, हालांकि यह अपने हाई स्तर 1,10,666 रुपये से थोड़ा नीचे है।
MCX गोल्ड रेट
- 12 सितंबर 2025: 1,09,370 रुपये प्रति 10 ग्राम
- 19 सितंबर 2025: 1,09,900 रुपये प्रति 10 ग्राम
इस हिसाब से हफ्तेभर में 10 ग्राम सोना 530 रुपये महंगा हुआ।
घरेलू मार्केट में बदलाव
घरेलू बाजार में भी सोने की कीमत में मामूली बढ़ोतरी रही। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार:
- 24 कैरेट: 1,09,775 रुपये/10 ग्राम
- 22 कैरेट: 1,07,140 रुपये/10 ग्राम
- 20 कैरेट: 97,700 रुपये/10 ग्राम
- 18 कैरेट: 88,920 रुपये/10 ग्राम
- 14 कैरेट: 70,800 रुपये/10 ग्राम
ध्यान रहे कि ज्वेलरी खरीदते समय 3% जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से लागू होते हैं, जिससे कीमतें थोड़ी बढ़ जाती हैं।
चांदी की कीमत
MCX पर चांदी में 1 किलो भाव में 1,258 रुपये की बढ़ोतरी हुई।
- 12 सितंबर: 1,28,838 रुपये/किलो
- 19 सितंबर: 1,30,096 रुपये/किलो
हालांकि घरेलू मार्केट में चांदी की कीमतें अधिकांश हफ्ते स्थिर रहीं।
- 12 सितंबर: 1,28,008 रुपये/किलो
- 19 सितंबर: 1,28,000 रुपये/किलो
इस हफ्ते सोने और चांदी के भाव में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन सोना निवेशकों और खरीदारों के लिए प्रमुख आकर्षण बना हुआ है।
यह भी पढ़ें - नरेंद्र मोदी के बाद इस शख्स को देश का अगला PM बनाना चाहती हैं जनता, सर्वे में आया चौंकाने वाला नाम