Gold Silver Price: सोने की कीमतों में आई गिरावट, जानिए क्या है चांदी का नया रेट

punjabkesari.in Thursday, Jun 27, 2024 - 08:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 120 रुपए की गिरावट के साथ 72,180 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत कल ही के बंद भाव 90,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित बनी रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने (24 कैरेट) की कीमतें 72,180 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थीं। यह पिछले बंद भाव से 120 रुपए की गिरावट है।''

अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,305 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 11 डॉलर की गिरावट है।'' परमार ने कहा कि रुपये में मजबूती और जोखिम भरी धारणा के कारण शुरुआती कारोबार में सोने में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, चांदी 28.94 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News