इस राज्य में लोगों को कम दाम में मिलेगा पेट्रोल और डीजल, राज्य सरकार ने किया टैक्स में कटौती का ऐलान

punjabkesari.in Friday, Jun 28, 2024 - 05:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र सरकार ने आज राज्य के लिए बजट पेश किया है। इस बजट में आम जनता के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। इसी से जुड़ी लोगों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर टैक्स कटौती का ऐलान कर दिया है। पेट्रोल पर इस टैक्स को 26 फीसदी से घटाकर 25 फीसदी और डीजल पर 24 फीसदी से घटाकर 21 फीसदी किया जाएगा। इससे कीमतों में कमीं आएगी।

PunjabKesari

अजित पवार ने कहा, 'मुंबई रीजन के लिए डीजल पर टैक्स को 24 % से घटाकर 21 % किया जा रहा है। इससे डीजल की कीमतें 2 रुपये प्रति लीटर घट जाएंगी। इसके अलावा मुंबई रीजन में पेट्रोल पर टैक्स को 26 % से घटाकर 25 % किया जा रहा है। इससे पेट्रोल की कीमतें 65 पैसे प्रति लीटर घट जाएंगी।' बता दें कि वर्तमान में मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। वहीं, डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News