Gold Silver Rate: सोने-चांदी में दामों में आई अचानक बड़ी गिरावट, जानें मौजूदा रेट
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 05:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुरुवार, 3 अप्रैल को सोने और चांदी के दामों में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी की कीमत में 4000 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है, जबकि सोने के दामों में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ छूट देने के फैसले के बाद यह गिरावट आई है।
MCX पर सोने-चांदी की ताजा कीमतें
MCX पर चांदी की कीमत आज 4025 रुपये गिरकर 95728 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है। वहीं, सोने की कीमत में करीब 1000 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है और यह अब 89723 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक बाजार बंद होगा, तब तक इनकी कीमतों में और गिरावट आ सकती है।
सर्राफा बाजार में सोने-चांदी का हाल
सर्राफा बाजार में सुबह के समय सोने की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी देखी गई थी। 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 91205 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जबकि 22 कैरेट गोल्ड 83544 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ था। वहीं, 750 प्यूरीटी वाले सोने की कीमत 68404 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। चांदी की कीमत में भी भारी गिरावट देखी गई। सुबह के कारोबार के दौरान चांदी की कीमत 2200 रुपये गिरकर 97300 रुपये प्रति किलो रह गई।
चांदी के दाम में एक हफ्ते में 4000 रुपये की गिरावट
28 मार्च को चांदी के दाम 1 लाख रुपये के पार पहुंच गए थे। 27 मार्च को चांदी की कीमत 1,01,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई थी। लेकिन तभी से इसमें लगातार गिरावट आ रही है और अब एक हफ्ते में चांदी के दाम 4000 रुपये से ज्यादा कम हो चुके हैं।
सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव
सोने की कीमतों में बीते कुछ दिनों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। 28 मार्च से अब तक सोने के दाम 1000 रुपये से ज्यादा बढ़ चुके थे, लेकिन आज MCX पर इसमें भारी गिरावट देखी गई।
सोने-चांदी के दाम गिरने की वजह क्या है?
सोने और चांदी की कीमतों में आई इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ छूट देना है। ट्रंप प्रशासन ने भारत से आयात होने वाले कुछ सामानों पर 27 फीसदी का टैरिफ लगाया है, लेकिन सोने और चांदी को इससे बाहर रखा गया है। इसी कारण इनकी कीमतों में अचानक गिरावट देखने को मिली है।
विशेषज्ञों का मानना है कि सोने और चांदी की कीमतों में यह गिरावट अस्थायी हो सकती है। अगर डॉलर मजबूत होता है और निवेशक अन्य संपत्तियों में निवेश करना शुरू करते हैं, तो कीमतें और गिर सकती हैं। हालांकि, वैश्विक बाजार में सोने-चांदी की मांग बनी हुई है, जिससे यह गिरावट ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिकेगी।