Gold Price Today: सोने की कीमतों में आई जोरदार तेजी, 7 दिन में चांदी भी हुआ महंगा, जानें आज की लेटेस्ट रेट

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 06:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के सराफा बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। बीते सात दिनों में 24 कैरेट सोना 3,330 रुपये महंगा हो चुका है। राजधानी दिल्ली में अब 24 कैरेट सोना 1,15,630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 1,06,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है।

मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 1,05,850 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोना 1,15,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में भी 24 कैरेट सोना 1,15,630 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,06,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर उपलब्ध है। भोपाल और अहमदाबाद में 22 कैरेट सोना 1,05,900 रुपये और 24 कैरेट सोना 1,15,530 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा है। हैदराबाद में 22 कैरेट सोने का भाव 1,05,850 रुपये और 24 कैरेट सोने का 1,15,480 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी तेजी जारी है। एक हफ्ते में चांदी 14,000 रुपये बढ़ गई है। 28 सितंबर को चांदी का भाव 1,49,000 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। इंदौर सराफा बाजार में शनिवार को चांदी 3,500 रुपये की तेजी के साथ 1,45,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। दिल्ली में 26 सितंबर को चांदी 1,900 रुपये बढ़कर 1,41,900 रुपये प्रति किलोग्राम के नए उच्च स्तर पर दर्ज हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News