सोने के रेट में भारी उछाल, टैरिफ संबंधी चिंताओं के चलते कीमतें रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंची

punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 08:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क : अमेरिका में बढ़ती आर्थिक अनिश्चितता और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के चलते सोने की कीमतें गुरुवार को रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गईं। गुरुवार सोना 1.01% बढ़कर 2,976.60 डॉलर औंस हो गया, जो 24 फरवरी को दर्ज किए गए 2,956.15 डॉलर के अब तक के उच्चतम स्तर से सिर्फ 16 डॉलर कम है। इसी तरह, अमेरिकी सोना वायदा में भी बढ़त देखने को मिली है।

सैक्सो बैंक के कमोडिटी रणनीति प्रमुख ओले हैनसेन ने कहा, "अमेरिकी टैरिफ से संभावित आर्थिक मंदी की संभावना बढ़ गई है, जिससे सोने की कीमतों को समर्थन मिल रहा है। साथ ही, इससे फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें भी मजबूत हुई हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि आर्थिक मंदी या बढ़ती महंगाई के कारण सोने की मांग और कीमतें और बढ़ सकती हैं।" अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की व्यापार नीतियों ने वैश्विक बाजारों में उथल-पुथल मचा दी है। उन्होंने कभी कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ लगाए, तो कभी इन फैसलों को टाल दिया। वहीं, चीन पर अतिरिक्त शुल्क बढ़ाने का उनका कदम भी चर्चा में रहा। इसके जवाब में चीन और कनाडा ने भी अपने टैरिफ लगा दिए।

बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में उपभोक्ता मुद्रास्फीति (महंगाई) विश्लेषकों की उम्मीदों से ज्यादा कम हो गई है। इससे निवेशकों को भरोसा हुआ कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक (फेड) इस साल ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। पिछले साल फेड ने 100 आधार अंक (1%) की कटौती की थी, लेकिन तब से दरें स्थिर बनी हुई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News