Gold Price Today: सोने के दामों में आया भारी उछाल, जानें आपके शहर में क्या है रेट?

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 01:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क : देश में सोने और चांदी के दामों का उतार-चढ़ाव जारी है। श्राद्ध चल रहे हैं, जिससे मांग बढ़ने के कारण सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव हो रहा है। बीते दिन सोने के दामों में मामूली गिरावट आई थी, लेकिन आज (16 सितंबर 2025, मंगलवार) सोना काफी महंगा हो गया है। आज सोने के दाम 60 रुपये से लेकर 8,700 रुपये तक बढ़े हैं। 18 कैरेट, 22 कैरेट और 24 कैरेट तीनों कैटेगरी में कीमतों में इजाफा हुआ है।

सोने के दाम

1 ग्राम सोना

  • 24 कैरेट: 11,193 रुपये (87 रुपये का इजाफा)
  • 22 कैरेट: 10,260 रुपये (80 रुपये का इजाफा)
  • 18 कैरेट: 8,395 रुपये (66 रुपये का इजाफा)

8 ग्राम सोना

  • 24 कैरेट: 89,544 रुपये (696 रुपये बढ़ा)
  • 22 कैरेट: 82,080 रुपये (640 रुपये बढ़ा)
  • 18 कैरेट: 67,160 रुपये (528 रुपये बढ़ा)

10 ग्राम सोना

  • 24 कैरेट: 1,11,930 रुपये (870 रुपये बढ़ा)
  • 22 कैरेट: 1,02,600 रुपये (800 रुपये बढ़ा)
  • 18 कैरेट: 83,950 रुपये (660 रुपये बढ़ा)

100 ग्राम सोना

  • 24 कैरेट: 11,19,300 रुपये (8,700 रुपये बढ़ा)
  • 22 कैरेट: 10,26,000 रुपये (8,000 रुपये बढ़ा)
  • 18 कैरेट: 8,39,500 रुपये (6,600 रुपये बढ़ा)

प्रमुख शहरों में सोने के दाम

दिल्ली में 24 कैरेट का सोना 11,208 रुपये में, 22 कैरेट का सोना 10,275 रुपये में और 18 कैरेट का सोना 8,409 रुपये में मिलेगा। 

मुंबई में 24 कैरेट का सोना 11,193 रुपये में, 22 कैरेट का 10,260 रुपये में और 18 कैरेट का 8,395 रुपये में मिलेगा। 

चेन्नई में 24 कैरेट का सोना 11,215 रुपये में, 22 कैरेट का सोना 10,280 रुपये में और 18 कैरेट का सोना 8,515 रुपये में बिकेगा।

कोलकाता में भी 24 कैरेट का सोना 11,193 रुपये, 22 कैरेट का 10,260 रुपये और 18 कैरेट का 8,395 रुपये में उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें - No Handshake Controversy: सामने आया ICC का बड़ा फैसला, उड़ गई पाकिस्तान की नींद



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News