Gold Price Today: धनतेरस से पहले सोने के दामों में जबरदस्त उछाल, जानें दिल्ली समेत बाकी शहरों में क्या है रेट

punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 11:52 AM (IST)

नेशनल डेस्क : धनतेरस से पहले सोने के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। देश में सोने और चांदी की कीमतों में वीकली बेसिस पर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव पिछले एक सप्ताह में 5,680 रुपये बढ़कर 1,25,230 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत भी 5,200 रुपये बढ़कर 1,14,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है।

देश के प्रमुख शहरों में सोने के दाम

मुंबई, चेन्नई और कोलकाता: 24 कैरेट सोना 1,25,080 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,14,650 रुपये प्रति 10 ग्राम।

जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़: 24 कैरेट सोना 1,25,230 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,14,800 रुपये प्रति 10 ग्राम।

भोपाल और अहमदाबाद: 24 कैरेट सोना 1,25,130 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,14,700 रुपये प्रति 10 ग्राम।

हैदराबाद: 24 कैरेट सोना 1,19,400 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,08,640 रुपये प्रति 10 ग्राम।

यह भी पढ़ें - Gold Crash: 1,22,000 से गिरकर 77,700 रुपये तक सस्ता होगा सोना, एक्सपर्ट ने निवेशकों को किया अलर्ट
 

चांदी में भी जबरदस्त बढ़ोतरी

चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। इस सप्ताह चांदी में 25,000 रुपये का उछाल आया और 12 अक्टूबर को इसका रेट 1,80,000 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया। सितंबर महीने में चांदी की कीमतों में 19.4% का इजाफा देखा गया। चांदी निवेश के लिए आकर्षक विकल्प है, साथ ही इसका इंडस्ट्रियल उपयोग भी बहुत अधिक है। कुल मांग में लगभग 60-70% हिस्सेदारी इंडस्ट्रियल खपत की है।

विशेषज्ञों का कहना है कि सोने और चांदी की बढ़ती कीमतों का मुख्य कारण वैश्विक बाजार में बढ़ती मांग और निवेशकों की रुचि है। ऐसे में निवेशक इन दोनों कीमती धातुओं पर नजर बनाए रखें।

यह भी पढ़ें - सुनहरा मौका! इस देश ने भारतीय नागरिकों के लिए खोला परमानेंट रेजिडेंसी (PR) का दरवाजा, ऐसे करें अप्लाई

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News