Gold Price Today: करवाचौथ के दिन सोने के दामों में आई भारी गिरावट, जानें दिल्ली समेत बाकी शहरों में क्या है रेट
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 11:20 AM (IST)

नेशनल डेस्क : करवाचौथ के दिन सर्राफा बाजार में सोना और चांदी के दाम गिर गए हैं। पिछले कुछ दिनों से सोना और चांदी के दाम हाई लेवल पर पहुंच चुके थे, लेकिन शुक्रवार सुबह तेज गिरावट देखने को मिली। सर्राफा बाजार शुक्रवार सुबह रेड जोन में खुला। सुबह पौने दस बजे सोना 2,660 रुपये घटकर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी का भाव 5,850 रुपये प्रति किलो गिर गया।
सोने और चांदी के वर्तमान दाम
- 22 कैरेट सोना: 1,10,321 रुपये प्रति 10 ग्राम
- 24 कैरेट सोना: 1,20,350 रुपये प्रति 10 ग्राम
- चांदी: 1,45,110 रुपये प्रति किलो
MCX और विदेशी बाजार की स्थिति
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 288 रुपये यानी 0.24% की गिरावट के साथ 1,20,205 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। वहीं चांदी का भाव 1,382 रुपये यानी 0.95% की गिरावट के साथ 1,44,942 रुपये प्रति किलो है।
यह भी पढ़ें - Gold Crash Alert: 1,22,000 से गिरकर 77,700 रुपये तक सस्ता होगा सोना! एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी बड़ी चेतावनी
विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर सोना 5.50 डॉलर यानी 0.14% की बढ़त के साथ 3,978.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.09 डॉलर यानी 0.20% की तेजी के साथ 47.25 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है।
देश के प्रमुख शहरों में सोना-चांदी के दाम
दिल्ली: 22 कैरेट सोना 1,10,504 रुपये, 24 कैरेट सोना 1,20,550 रुपये, चांदी 1,45,760 रुपये प्रति किलो
मुंबई: 22 कैरेट सोना 1,10,312 रुपये, 24 कैरेट सोना 1,20,340 रुपये, चांदी 1,45,350 रुपये प्रति किलो
कोलकाता: 22 कैरेट सोना 1,10,165 रुपये, 24 कैरेट सोना 1,20,180 रुपये, चांदी 1,45,150 रुपये प्रति किलो
चेन्नई: 22 कैरेट सोना 1,10,633 रुपये, 24 कैरेट सोना 1,20,690 रुपये, चांदी 1,45,770 रुपये प्रति किलो
विशेषज्ञों का कहना है कि शादी और त्योहारी सीजन में आमतौर पर सोने और चांदी की मांग बढ़ती है, लेकिन हालिया बाजार में अचानक गिरावट निवेशकों और खरीदारों के लिए हैरानी का कारण बनी है।
यह भी पढ़ें - Gold Investment: आज 1 लाख रुपये का सोना भविष्य में कितने का होगा ? कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश