Gold Price Today: सोना खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर ! आज अचानक गिरे Gold के दाम, जानें लेटेस्ट रेट
punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 05:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क : बीते दिनों लगातार सोने के भाव बढ़ रहे थे। इसी बीच सोना खरीदने वालों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। गुरुवार को सोने की कीमत में मामूली गिरावट देखने को मिली है। सोना करीब 400 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया। इस गिरावट के बाद भी 24 कैरेट सोने का भाव 1 लाख रुपये के पार बना हुआ है। यह गिरावट सिर्फ वायदा बाजार में ही नहीं, बल्कि घरेलू मार्केट में भी दर्ज की गई है।
वायदा बाजार और घरेलू मार्केट में गिरावट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 3 अक्टूबर की एक्सपायरी वाला 999 शुद्धता का सोना 1,08,563 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला, जो बुधवार के बंद भाव (1,08,986 रुपये) से 423 रुपये कम था। बाद में इसमें कुछ सुधार हुआ, लेकिन यह फिर भी 187 रुपये की गिरावट के साथ 1,08,799 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
घरेलू मार्केट की बात करें तो IBJA की वेबसाइट पर 24 कैरेट सोने का भाव 1,09,223 रुपये पर खुला, जो पिछले दिन के बंद भाव (1,09,635 रुपये) से 412 रुपये कम था।
क्वालिटी (Quality) |
सोने का दाम (Gold Rate per 10 Gram) |
---|---|
24 कैरेट गोल्ड |
1,09,223 रुपये |
22 कैरेट गोल्ड |
1,06,600 रुपये |
20 कैरेट गोल्ड |
97,210 रुपये |
18 कैरेट गोल्ड |
88,470 रुपये |
14 कैरेट गोल्ड |
70,450 रुपये |
चांदी भी हुई सस्ती
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है। घरेलू मार्केट में एक किलोग्राम चांदी का भाव 1,24,267 रुपये पर खुला, जो पिछले कारोबारी दिन के बंद भाव (1,24,594 रुपये) से कम था।
खरीदते समय शुद्धता की जांच करें
सोने के दाम भले ही थोड़े कम हुए हों, लेकिन ये अब भी काफी ऊँचे हैं। ऐसे में, सोने की ज्वेलरी खरीदते समय उसकी शुद्धता की जाँच करना बहुत ज़रूरी है। सोने की शुद्धता को हॉलमार्क के जरिए पहचाना जा सकता है:
- 24 कैरेट: 999
- 23 कैरेट: 958
- 22 कैरेट: 916
जानकारी के लिए बता दें कि ज्वेलरी पर 3% जीएसटी और मेकिंग चार्ज भी लगता है, जिससे अंतिम कीमत बढ़ जाती है।