Gold Crash Alert: 1,22,000 से गिरकर 77,700 रुपये तक सस्ता होगा सोना! एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी बड़ी चेतावनी
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 11:46 AM (IST)

नेशनल डेस्क : पिछले कुछ महीनों से सोना और चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजार में दोनों कीमती मेटल अब तक के रिकॉर्ड स्तरों के करीब पहुंच चुके हैं। दिवाली जैसे बड़े त्योहार से पहले निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि सोना और चांदी की कीमतें और बढ़ सकती हैं। लेकिन एक्सपर्ट अब निवेशकों को चेतावनी दे रहे हैं कि मौजूदा तेजी टिकाऊ नहीं है और जल्द ही कीमतों में बड़ा गिरावट यानी क्रैश देखने को मिल सकता है।
सोने में गिरावट की संभावना
PACE 360 के को-फाउंडर और चीफ ग्लोबल स्ट्रैटेजिस्ट अमित गोयल का कहना है कि सोने और चांदी की मौजूदा कीमतें उनकी असली वैल्यू से काफी ऊपर हैं। उनके अनुसार, पिछले 40 साल में सिर्फ दो बार ऐसा हुआ है जब डॉलर कमजोर होने पर गोल्ड और सिल्वर ने इतनी तेजी दिखाई, और उसके बाद भारी गिरावट आई। गोयल ने कहा कि मौजूदा तेजी अब अपने आखिरी चरण में है। अगर कीमतों में गिरावट आती है तो सोना 1,22,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से गिरकर 77,700 रुपये तक जा सकता है।
चांदी में भी बड़ी गिरावट संभव
चांदी में अभी सबसे ज्यादा उन्माद दिख रहा है। अमित गोयल के अनुसार, सिल्वर में 50% तक की गिरावट संभव है। यानी चांदी का भाव 1,57,900 रुपये प्रति किलोग्राम से गिरकर लगभग 77,450 रुपये तक जा सकता है।
यह भी पढ़ें - Gold Investment: आज 1 लाख रुपये सोने का मूल्य भविष्य में क्या होगा? कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजार के रेट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में फिलहाल गोल्ड $4,000 प्रति औंस और सिल्वर $50 प्रति औंस के आसपास कारोबार कर रही है। भारत में 8 अक्टूबर को 24 कैरेट सोने का भाव दिल्ली में 1,22,540 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 1,57,900 रुपये प्रति किलो के आसपास था।
कब बनेगा निवेश का सही मौका
अमित गोयल का मानना है कि अगर गोल्ड $2,600-$2,700 प्रति औंस तक गिरता है, तो यह निवेश के लिए सही समय होगा। ऐसे स्तर पर गोल्ड फिर से सबसे सुरक्षित और आकर्षक निवेश साबित हो सकता है। वहीं, सिल्वर के लिए वे ज्यादा आशावादी नहीं हैं। वैश्विक आर्थिक मंदी की वजह से सिल्वर की इंडस्ट्रियल मांग कमजोर पड़ सकती है।
वैश्विक मंदी का असर
गोयल के अनुसार, अगले 2-3 साल में अमेरिका के नेतृत्व में एक गहरी मंदी आ सकती है। इससे फोटोवोल्टाइक, सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रिक व्हीकल जैसे सेक्टरों में चांदी की मांग में कमी देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़ें - ट्रंप के टैरिफ विवादों के बीच वॉरेन बफेट ने लोगों को दी बड़ी सलाह, कहा - जल्द से जल्द सोना-चांदी खरीद लो वरना...
निवेशकों के लिए सलाह
अमित गोयल ने निवेशकों को साफ सलाह दी है कि फिलहाल सोना और चांदी में निवेश करने की जल्दी न करें। आने वाली गिरावट के बाद ही ये दोनों मेटल असली अवसर प्रदान करेंगी। वर्तमान में जो बाजार चमक रहा है, वह अस्थायी है और जल्द ही कीमतें गिर सकती हैं।