Sona Chandi Sasta: MCX पर सोना हुआ सस्ता, चांदी में भी गिरावट, जानें 24 कैरेट 10 ग्राम gold की नई कीमत

punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 07:31 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  बीते कुछ समय से लगातार नए रिकॉर्ड बना रही कीमती धातुएं अब थोड़ी सुस्त नज़र आ रही हैं। बुधवार को वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली। कारण साफ है - ऊंचे दामों पर निवेशकों ने मुनाफा काटना शुरू कर दिया है, जिससे इन धातुओं की कीमतों पर दबाव आया।

MCX पर फिसला सोना, निवेशकों ने निकाले पैसे
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने की कीमत में करीब ₹408 की गिरावट दर्ज की गई, जिससे इसका नया भाव ₹1,13,428 प्रति 10 ग्राम के आसपास पहुंच गया। वहीं, दिसंबर डिलीवरी वाले सोने में भी नरमी देखी गई, और इसकी कीमत ₹353 कम होकर ₹1,14,486 प्रति 10 ग्राम रही।

चांदी भी आई नीचे, लेकिन अभी भी ऊंचाई पर
केवल सोना ही नहीं, चांदी भी गिरावट के असर से बच नहीं पाई। दिसंबर में मिलने वाली चांदी के अनुबंधों की कीमत ₹221 कम होकर ₹1,34,841 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। वहीं, मार्च 2026 में डिलीवरी वाली चांदी की कीमत ₹121 घटकर ₹1,36,271 प्रति किलोग्राम पर रही।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी असर
वैश्विक स्तर पर भी कीमती धातुओं में थोड़ी नरमी देखी गई। न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में सोने का वायदा भाव 0.44% की गिरावट के साथ करीब $3,799.07 प्रति औंस रहा। इसी तरह, दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी की कीमत 0.44% गिरकर $44.41 प्रति औंस रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News