सोना 900 रुपए और चांदी 1000 रुपए सस्ती: दिल्ली में सोने-चांदी के दाम गिरे, जानिए गिरावट की वजह

punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 11:03 PM (IST)

नेशनल डेस्कः लगातार पांच दिनों तक रिकॉर्ड स्तर पर चढ़ने के बाद सोने और चांदी की कीमतों में आज गिरावट दर्ज की गई है। देश की राजधानी दिल्ली समेत अन्य बड़े बाजारों में सोना करीब 900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,000 रुपये प्रति किलो सस्ती हो गई है। इस गिरावट के पीछे वैश्विक भू-राजनीतिक घटनाक्रम, निवेशकों की मुनाफावसूली और अमेरिकी आर्थिक संकेतकों की भूमिका अहम मानी जा रही है।

 सोना हुआ सस्ता: पांच दिन की तेजी पर ब्रेक

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,02,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई, जो कि शुक्रवार के मुकाबले 900 रुपये कम है। पिछले हफ्ते तक सोना 5 सत्रों में कुल 5,800 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़ चुका था, और शुक्रवार को यह 1,03,420 रुपये के ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर पहुंचा था।

99.5% शुद्धता वाला सोना भी 1,03,000 रुपये से घटकर 1,02,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

 चांदी की कीमतों में भी बड़ी गिरावट

चांदी की बात करें तो दिल्ली में चांदी की कीमत 1,000 रुपये गिरकर 1,14,000 रुपये प्रति किलो रह गई। शुक्रवार को यह 1,15,000 रुपये पर बंद हुई थी। बीते सप्ताह चांदी की कीमतों में 5,500 रुपये प्रति किलो की उछाल देखी गई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी मंदी का असर

  • हाजिर सोना न्यूयॉर्क में $40.61 या 1.19% गिरकर $3,358.17 प्रति औंस पर आ गया।

  • हाजिर चांदी 1.39% की गिरावट के साथ $37.81 प्रति औंस रही।

  • भारत के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर डिलीवरी वाला सोना वायदा 1,280 रुपये गिरकर 1,00,518 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है।

 क्यों आई गिरावट: जानिए मुख्य वजहें

भू-राजनीतिक तनाव में नरमी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में संभावित वार्ता की खबरें सामने आने के बाद रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर तनाव में कुछ नरमी आई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर यह वार्ता सकारात्मक रहती है, तो यह वैश्विक स्तर पर निवेशकों के लिए राहत का संकेत हो सकता है, जिससे सोने की मांग में कमी आएगी।

निवेशकों की मुनाफावसूली

पिछले हफ्ते सोने और चांदी की कीमतों में तेज़ उछाल के बाद कई निवेशकों ने मुनाफा बुक करना शुरू कर दिया, जिससे बाजार में बिकवाली का दबाव बना।

अमेरिकी टैरिफ को लेकर भ्रम

व्हाइट हाउस द्वारा गोल्ड और अन्य मेटल्स पर 39% शुल्क लगाए जाने की अटकलों को "गलत सूचना" बताया गया, जिससे बाजार में भ्रम की स्थिति बनी। निवेशक अब स्पष्टीकरण की प्रतीक्षा में सतर्क मुद्रा में हैं।

क्या आगे भी घट सकते हैं दाम या आएगी तेजी?

कमोडिटी विशेषज्ञों के अनुसार, आगे कीमतों का रुख वैश्विक हालात और भू-राजनीतिक घटनाओं पर निर्भर करेगा:

  • यदि ट्रंप-पुतिन वार्ता सफल रहती है और रूस-यूक्रेन युद्ध में नरमी आती है, तो सोने की कीमतों में और गिरावट संभव है।

  • यदि वार्ता विफल रहती है या भू-राजनीतिक तनाव बढ़ता है, तो सोने के दाम $3,800 प्रति औंस (अंतरराष्ट्रीय) और ₹1,10,000 प्रति 10 ग्राम (MCX पर) तक जा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News