‘मैं हनुमान का भक्त हूं, मेरा विरोध करने वालों को भगवान दंडित करेंगे’- पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 04:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: POCSO एक्ट मामले से बरी होने के बाद पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह सोमवार को अयोध्या पहुंचे, जहाँ एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने खुद पर लगे आरोपों को झूठा करार दिया और न्यायपालिका के प्रति आभार व्यक्त किया।

'मैंने जो कहा था, वह प्रमाणित हुआ'-

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, "18 जनवरी 2023 को मेरे ऊपर आरोप लगाया गया था, तभी मैंने कहा था यह झूठ है। मैंने कहा था कि अगर आरोप साबित हो जाएंगे तो खुद ही फांसी पर लटक जाऊंगा। मैंने जो कहा था वह प्रमाणित हुआ है। न्याय पालिका पर मैंने पहले भी भरोसा जताया था और आज भी आभार प्रकट करता हूं।" उन्होंने अपने विरोधियों पर भी निशाना साधा। बृजभूषण ने कहा, "आम आदमी पार्टी ने मेरा विरोध किया तो उनका सत्यानाश हो गया। मेरा जिसने भी विरोध किया है, सबको भगवान दंड देंगे, क्योंकि मैं हनुमान जी का भक्त हूं।"

PunjabKesari

'जो खोया उसका गम नहीं, जो पाया वह कम नहीं'

अपने ऊपर लगे आरोपों पर बोलते हुए उन्होंने कहा, "सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं। जो खोया उसका गम नहीं जो पाया वह कम नहीं। जिन खिलाड़ियों ने मेरे ऊपर आरोप लगाया, वह मुझे कुश्ती का भगवान कहते थे। इन खिलाड़ियों का मेरे घर पर आना-जाना था। उनके विवाह और त्योहारों में भी मैं शामिल हुआ हूं।"

उन्होंने एक गाना दोहराते हुए अपने दर्द को बयां किया, "कभी पास आकर मुझे यह बता दें मिला है क्या, उन्हें मुझे यूं सता के।" उन्होंने दावा किया कि इन आरोपों के कारण कई बच्चों ने अपनी जिंदगी खो दी और कई वरिष्ठ अधिकारियों ने आत्महत्या कर ली, जिनके प्रमाण मौजूद हैं।

PunjabKesari

'यौन उत्पीड़न कानूनों का दुरुपयोग रोकने की समीक्षा हो'

बृजभूषण शरण सिंह ने कुछ कानूनों, जैसे दहेज उत्पीड़न, दलित उत्पीड़न और यौन उत्पीड़न की धाराओं के दुरुपयोग पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ये धाराएं संरक्षण के लिए बनाई गई थीं, लेकिन इनका बड़े पैमाने पर दुरुपयोग किया जा रहा है।

उन्होंने अयोध्या की पवित्र धरती से सरकार से मांग की, "किसी बच्ची के साथ अगर दुराचार होता है तो उसके संरक्षण के लिए यौन उत्पीड़न की धाराएं बनाई गई थीं। बहुत बड़े पैमानों पर यौन उत्पीड़न की धाराओं को लोगों ने अपने विरोधियों को परास्त करने और उनका जीवन समाप्त करने के लिए हथियार बना रखा है।" उन्होंने आगे कहा कि यौन उत्पीड़न की धाराओं के दुरुपयोग को कैसे रोका जाए, इस पर सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने धारा समाप्त करने की बात नहीं की, बल्कि एक समीक्षा की मांग की ताकि उनका दुरुपयोग ना हो।

अंत में उन्होंने अपने चरित्र पर लगाए गए आरोपों पर कहा, "मेरे चरित्र पर यह लोग एक भी खरोच नहीं लगा सकते।" उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके ऊपर आरोप लगाने में सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस और दीपेंद्र हुड्डा को हुआ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News