गोवा में पिछले 12 सालों में हुई 245 विदेशी पर्यटकों की मौतें

punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2017 - 03:37 PM (IST)

नई दिल्ली: मस्ती से भरा मनोरंजन के लिए गोवा में हर साल हजारों की तादात में पर्यटक आते हैं। यहां की खूबसूरती विदेशी पर्यटकों को भी खासा आकर्षित करती हैं। इस खूबसूरत हॉलीडे डेस्टिनेशन का एक डार्क साइड भी है। हाल ही में ये बात सामने आई है कि गोवा में पिछले दशक में हर साल 20 विदेशी अपनी जान से हाथ धो धो बैठे हैं। यहां के मृतकों के रिश्तेदारों के सपोर्ट में स्थानीय कार्यकर्ता द्वारा मांगे गए आरटीआई के जवाब में ये बात सामने आई है। आरटीआई में सामने आया है कि पिछले 12 सालों में गोवा में 245 विदेशियों की मौत हुई थी।

आरटीआई के जवाब में चार तटीय पुलिस स्टेशनों पर मौत के कारण है। जबकि समय और जगह के विवरण बताते हुए इसे प्राकृतिक मौत के रूप में वर्गीकृत किया है। हालांकि अधिकांश मामलों में रिश्तेदारों ने केस के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है और जांच को लेकर असंतोष जताया है। वहीं, हाल ही में 28 साल की आयरिश महिला डेनियल मैकलेनालीन की इस साल मार्च में रेप कर हत्या कर दी गई। इस तटीय राज्य में विदेशियों के खिलाफ होने वाले अपराधों की लंबी सूची में यह हालिया मामला था। जिसके बाद आरीटीआई से इसकी जानकारी मांगी गई थी कि गोवा में हर साल करीब कितने विदेशियों की मौत होती है। अभी ये पूरी तरह से साफ नहीं हुआ है कि ये मौंते नेचरुली हो रही हैं या फिर सुसाइड के कारण।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News