दिगंबर कामत और माइकल लोबो समेत बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के 8 विधायक, सीएम सावंत ने कहा- ‘कांग्रेस छोड़ो यात्रा’ शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Sep 14, 2022 - 01:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गोवा में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा। कांग्रेस के 8 विधायक आज भाजपा में शामिल हुए इनमें से दिगंबर कामत, माइकल लोबो, दलीला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, एलेक्सी सिकेरा और रूडोल्फ फर्नांडीस शामिल है। यह सभी विधायक सीएम प्रमोद सावंत की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए।

वहीं इसके साथ ही  गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि मैं आज बीजेपी में शामिल हुए 8 विधायकों का स्वागत करता हूं… कांग्रेस ने ‘भारत जोड़ी यात्रा’ शुरू की, लेकिन मुझे लगता है कि गोवा में ‘कांग्रेस छोड़ो यात्रा’ शुरू हुई है। देशभर में लोग कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News

Recommended News