गोवा BJP प्रमुख का आरोप, कांग्रेस पर्रिकर के बेटे के नाम पर फूट डालने की कोशिश कर रही

punjabkesari.in Sunday, May 12, 2019 - 09:45 PM (IST)

पणजीः गोवा भाजपा ने रविवार को कहा कि विपक्षी दल दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल के नाम का इस्तेमाल करके पार्टी में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं। गौरतलब है कि उत्पल को भाजपा ने पणजी उपचुनाव में टिकट नहीं दिया है।

17 मार्च को पर्रिकर का निधन होने के बाद खाली हुए इस सीट पर 19 मई को उपचुनाव हो रहा है। कांग्रेस और गोवा सुरक्षा मंच का दावा है कि भाजपा ने पणजी उपचुनाव के लिए उत्पल को टिकट नहीं देकर उनके साथ अन्याय किया है। इस सीट से भाजपा उम्मीदवार पूर्व विधायक सिद्धार्थ कुनकोलिएंकर हैं।

गोवा भाजपा प्रमुख विनय तेंदुलकर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘किसी ने (पणजी उपचुनाव के लिए) उत्पल पर्रिकर का नाम पेश नहीं किया। उनके तथा सिद्धार्थ के नाम पर चर्चा हुई और फिर भाजपा केन्द्रीय समिति को सिफारिश की गई जिसने सिद्धार्थ को चुना।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News