मोदी सरकार के इन 10 आसान सवालों के जवाब देकर जीतिए 31 हजार रुपए

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 02:09 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं से जुड़ने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। साथ ही मोदी युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए नई योजनाएं भी लाते हैं ताकि युवा वर्ग सरकार के साथ जुड़ सकें। हाल ही में मदर्स डे पर भी सरकार ने लोगों से अपनी मां के साथ कोई कहानी शेयर करने को कहा था। अब सरकार ने एक और क्विज प्रतियोगिता शुरू की है। इस प्रतियोगिता के मुताबिक आपको सिर्फ 10 आसान सवालों के जवाब देने होंगे। सभी सवालों के जवाब सही होने पर सरकार 31 हजार रुपए कैश प्राइज देगी। यह प्रतियोगिता सिर्फ भारतीय नागरिकों के लिए है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सरकार ने कुछ शर्तें भी रखी हैं।

ये हैं क्विज की शर्तें
-सभी 10 सवालों के जवाब सिर्फ 60 सेकंड के अंदर देने होंगे।
-प्रतियोगी को अधिक सवालों के जवाब देने होंगे। 
-प्रतियोगिता में केवल भारतीय नागरिक ही हिस्सा ले सकते हैं।
-10 साल से ऊपर वाले ही इसमें भाग ले सकते हैं। 
-इसमें हिस्सा लेना वाला व्यक्ति यदि जीत जाता है तो उसके मोबाइल, ईमेल और पते पर इसकी जानकारी दी जाएगी।
-तीन दिन के अंदर यदि विजेता से संपर्क नहीं हो पाता है यह इनाम दूसरे विजेता को मिल जाएगा।
-एक व्यक्ति एक ही बार में हिस्सा ले सकता है।
PunjabKesari
ऐसे लें इसमें हिस्सा
आयुष मंत्रालय ने इसका आयोजन Mygov.in पर किया है। यह प्रतियोगिता 21 मई से 21 जून तक चलेगी। प्रतियोगिता के विजेता को 31 हजार रुपए का कैश प्राइज, पहले रनर अप को 21 हजार रुपए, दूसरे रनर अप को 11 हजार रुपए और संतोषजनक स्थिति में आने वाले दो लोगों को 5100 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। विजेता को प्राइज मनी RTGS के जरिए ट्रांसफर की जाएगी, साथ ही आयुष मंत्रालय की तरफ से प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News