ब्लू व्हेल का टॉस्क पूरा करने के लिए घर से 700 KM दूर पहुंची लड़कियां, फिर हुआ ये

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2017 - 02:05 PM (IST)

होशंगाबाद/भोपाल: ऑनलाइन गेम ब्लू व्हेल चैलेंज इन दिनों भारत में काफी पैर पसार रही है और पुलिस के लिए भी यह चिंता का कारण बनती जा रही है। जहां पुलिस ने परिजनों से अपने टीनएजर्स बच्चों पर नजर बनाए रखने की अपील की है वहीं कई राज्यों में इस पर बैन लगाने की मांग भी उठी है। कई बच्चे इस गेम के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं तो कईयों को आसपास और दोस्तों की समझदारी ने बचा लिया। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में ब्लू व्हेल चैलेंज का मामला सामने आया है।
PunjabKesari
दरअसल आगरा की दो लड़कियां आगरा से भागकर इसलिए होशंगाबाद पहुंचीं क्योंकि वे इस गेम का टॉस्क पूरा करना चाहती थीं। दोनों लड़कियां होशंगाबाद के रेलवे स्टेशन की वेटिंग हॉल में बैठी हुई थी। तभी अधिकारियों ने बाल कल्याण समिति को इसकी जानकारी दी। जब उनसे पूछताछ की गई तो लड़कियों ने बताया कि उनको घर से भागने का चॉस्क मिला था इसलिए वे यहां आ गई। बाल समिति ने उनके परिजनों से संपर्क किया और होशंगाबाद में रहने वाले उनके रिश्तेदारों को लड़कियों को सैंप दिया गया। लड़कियों के पास स्कूल बैग और मोबाइल थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News