फ्लाइट में लड़का-लड़की शारीरिक संबंध बना रहे थे, पैसेंजर्स ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2024 - 02:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: यात्रियों से भरी खचाखच फ्लाइट उस समय असहज हो गई जब एक कपल सरेआम शारीरिक संबंध बनाने लगा। यह कपल अंतरंग गतिविधियों में संलिप्त था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके दिख रहा है कि लड़की दोस्त के गले में बांहें डाले उसके ऊपर बैठी हुई है। युवक ने खुद को अपनी दोस्त के स्कार्फ से कवर किया हुआ था। पैसेंजर्स ने यह देखकर कपल की हरकतों का वीडियो बना लिया। वीडियो क्रू मेंबर्स को देकर शिकायत भी की गई, लेकिन मामले में कार्रवाई नहीं की गई।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना 7 मई की है। जब लंदन हीथ्रो से डबलिन के लिए ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट ने उड़ान भरी थी। इस दौरान प्लेन में सफर कर रही 26 साल की फराह अपनी मां और भाई के साथ फ्लाइट से आयरलैंड वैकेशन पर जा रही थी और जब उशने अपनी सामने वाली सीट पर कल की शर्मनाक हरकत देखी तो वह असहज हो गई।  उसे एहसास हुआ कि सामने वाली सीट पर बैठा कपल सरेआम संबंध बना रहा है। 15 से 20 मिनट तक सिलसिला जारी रहा। लैंडिंग के वक्त जब क्रू मेंबर्स ने सीट बेल्ट लगाने के लिए कहा तो युवक खुद को जिप अप कर रहा था और लड़की अपने कपड़े ठीक कर रही थी।

PunjabKesari

फराह ने बताया कि  एयरबस A320 एक छोटा विमान था, लेकिन सभी सीटें फुल थीं, लेकिन जब मैंने वह शर्मनाक नजारा देखा तो फ्लाइट लैंड होने में 38 मिनट बाकी थे। ब्रिटिश एयरवेज़ के एक प्रवक्ता के अनुसार, हमारे केबिन क्रू सहयोगियों को विमान में हो रही ऐसी घटना के बारे में नहीं बताया गया। अगर उन्हें सूचित किया गया होता तो वे इसे रोकने के लिए उचित कदम उठा सकते थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News