लोग इसे कहते थे ‘भूत बच्चा’, डॉक्टरों ने बचाई जान

punjabkesari.in Monday, Jan 09, 2017 - 10:32 AM (IST)

भुवनेश्वर: एक बच्चे का असामान्य बड़ा सिर था जिसका डाक्टरों ने आप्रेशन कर उसका आकार 26 सैं.मी. तक कम कर दिया। मृत्युंजय को ‘भूत बच्चा’ कहा जाता था। उसका सिर पानी भर जाने के कारण 96 सैं.मी. तक बढ़ गया जिसके परिणाम स्वरूप उसके सिर में अत्यधिक तरल पदार्थ जमा हो गया। उसकी खोपड़ी से 3.7 लीटर तरल पदार्थ निकाला गया और डेढ़ महीने तक उसका आकार 70 सैं.मी. तक रह गया। बच्चे की खोपड़ी को सही आकार देने के लिए उसका एक और आप्रेशन किया जाएगा। भुवनेश्वर के एम्स अस्पताल के सुपरिंटैंडैंट डाक्टर दलीप परीदा ने कहा कि बच्चे को 20 नवम्बर को अस्पताल में दाखिल करवाया गया और उसके सिर में 5.5 लीटर तरल पदार्थ भरा हुआ था।

डाक्टरों ने अब तक 3.7 लीटर तरल पदार्थ निकाल दिया है। अब सिर का आकार 96 सैं.मी. से घटकर 70 सैं.मी. रह गया है।  बच्चे के दिमाग की कार्य प्रक्रिया में सुधार हो रहा है। वह स्थिर है और इलाज का उस पर अच्छा असर पड़ रहा है। मृत्युंजय के माता-पिता कमलेश दास और कविता ने कहा कि उनके पुत्र की शकल के कारण उनके स्थानीय समुदाय ने उन्हें अलग-थलग कर दिया था। कोलकाता में काम करने वाले कमलेश ने कहा कि लोग हमारे बच्चे को भूत कहते थे क्योंकि उसके सिर का आकार बहुत बड़ा था। अब बच्चे के सिर का आकार सामान्य हो रहा है। अब हमारे पड़ोसियों और गांव वालों का भी व्यवहार बदल जाएगा। मुझे विश्वास है कि मेरा बच्चा अब सामान्य जीवन व्यतीत करेगा। डाक्टरों की मदद के बिना ऐसा संभव नहीं हो सकता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News