रेस्टोरेंट के AC में धमाके के कारण  लगी भयानक आग

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2024 - 07:54 AM (IST)

गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक बहुमंजिला इमारत में बने एक रेस्तरां में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने कहा कि वातानुकूलन (एसी) इकाई में धमाके के कारण आग लगी। एक अधिकारी ने बताया कि साहिबाबाद पुलिस थाना क्षेत्र के श्याम पार्क एक्सटेंशन में मोती महल रेस्तरां की इमारत में आग लग गई। 

उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया, ‘‘हमें रात 11 बजकर 32 मिनट पर मोती महल रेस्तरां की इमारत में आग लगने की सूचना मिली। हमने तुरंत अलग-अलग केंद्रों से दमकल की सात गाड़ियों को मौके पर भेजा। आग इमारत की छत तक फैल गई थी।'' आग लगने के कारणों के बारे में उन्होंने कहा कि निरीक्षण किया जा रहा है, लेकिन प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ‘‘एसी में धमाके'' के कारण आग लगी।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News