AC के कंप्रेसर में विस्फोट के बाद लगी आग, घरवालों ने छत पर चढ़कर बचाई जान

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2024 - 09:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के वसुंधरा इलाके में बृहस्पतिवार को एयर कंडीशनर के कंप्रेसर में विस्फोट के बाद एक घर में आग लग गयी । दमकल विभाग ने इसकी जानकारी दी । दमकल विभाग ने बताया कि आग से घर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। मुख्य दमकल अधिकारी राहुल पाल ने बताया, "पहली मंजिल पर लगे एयर कंडीशनर के कंप्रेसर में विस्फोट से लगी आग घर की दूसरी मंजिल तक पहुंच गई।"

उन्होंने कहा, "मौके पर पहुंची हमारी टीम ने आग पर काबू पा लिया, इससे पहले कि इससे कोई बड़ा नुकसान हो।" अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के बाद घर के लोग छत पर चढ़ गए, लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News