गाजियाबाद: टीला मोड़ थाना इलाके में Gas Cylinder से भरे एक ट्रक में लगी भीषण आग

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 08:40 AM (IST)

नेशनल डेस्क। गाजियाबाद जिले के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में भोपुरा चौक पर गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक में भीषण आग लग गई। इस आग के कारण सिलेंडर एक के बाद एक फटने लगे जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

आग लगते ही मचा हड़कंप

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल कुमार के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची लेकिन ट्रक में रखे सिलेंडरों के लगातार फटने के कारण आग बुझाने में भारी दिक्कतें आ रही थीं। स्थानीय लोगों के मुताबिक धमाकों की आवाज बहुत तेज थी जिसे कई किलोमीटर दूर तक सुना जा सकता था। वीडियो में भी धमाकों की आवाज रिकॉर्ड हुई है जिसे घटनास्थल से 2-3 किलोमीटर दूर से शूट किया गया।

आग से भारी नुकसान, दुकानें जलकर राख

आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास की दुकानें पूरी तरह जल गईं। धमाकों के कारण पास के एक लकड़ी के गोदाम में भी आग लग गई और एक घर भी इसकी चपेट में आ गया। वहीं एक स्थानीय निवासी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 4:30 बजे हुई थी। धमाके की आवाज से लोग घरों से बाहर निकलकर भागने लगे। इस आग की वजह से पास का एक होटल भी क्षतिग्रस्त हो गया जिसके शीशे टूट गए और वहां मौजूद लोग डर गए।

लोगों में डर का माहौल, घर छोड़कर भागे लोग

ट्रक में रखे सिलेंडर लगातार फटने से इलाके में दहशत फैल गई। चारों तरफ धुआं फैल गया जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। कई लोग डर के कारण अपना घर छोड़कर सुरक्षित जगह जाने लगे।

घर खाली कराए गए, राहत कार्य जारी

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि सुबह 4:35 बजे उन्हें इस घटना की सूचना मिली थी। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गईं। पुलिस ने आसपास के घरों को खाली करवा लिया ताकि कोई बड़ा हादसा न हो।

अभी तक कोई हताहत नहीं

फिलहाल इस आग के पीछे की वजह का पता नहीं चल सका है। अभी तक किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल कर्मियों ने आग पर काफी हद तक काबू पा लिया है और हालात सामान्य करने की कोशिश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News