छी!! जूस में पेशाब मिलाकर बेच रहा था शख्स, रंगे हाथों पकड़ा, ग्राहकों ने की जमकर पिटाई
punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2024 - 11:04 AM (IST)
गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक जूस की दुकान पर पेशाब मिलाकर ग्राहकों को पिलाए जाने की घटना हुई है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दुकान संचालक आमिर और कैफ को गिरफ्तार कर लिया है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि दुकान संचालक ने अपने ग्राहकों को गंदे पानी और पेशाब मिलाकर जूस परोसा था, जिससे स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ सकता था। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और स्थानीय लोग पुलिस की कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। इस घटना के बाद से स्थानीय प्रशासन ने खाद्य सुरक्षा मानकों को और सख्त करने का आश्वासन दिया है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
लेकिन बता दें कि इस घटना के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा, जिसके चलते उन्होंने दुकान संचालक की पिटाई कर दी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानदार को भीड़ से बचाया। पुलिस ने दुकानदार की दुकान की तलाशी ली, जिसमें एक केन में एक लीटर मानव मूत्र बरामद हुआ।
कुछ भी कर लो मगर यह नही सुधरेंगे। थूक के बाद अब मोहम्मद आमिर की घिनौनी करतूत सामने आयी है। जूस में यूरिन मिला रहा था।
— Pramod Kumar (@pramodkumarmld) September 14, 2024
मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का है। पुलिस ने आरोपी आमिर को गिरफ्तार कर लिया है। दुकान से 1 लीटर पेशाब भरी बोतल भी बरामद कर ली है। #गजबेहै pic.twitter.com/d9MASnTAO3
सहायक पुलिस आयुक्त भाष्कर वर्मा ने बताया, "हमें सूचना मिली थी कि जूस विक्रेता जूस में मानव मूत्र मिलाता है। मौके पर पहुंचकर जांच की गई, तो एक केन में एक लीटर मानव मूत्र मिला। दुकानदारों ने इस मामले में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। पूछताछ जारी है।"
इस मामले में पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है और एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।