महबूबा मुफ्ती बोली -'BJP से छुटकारा पाना...अंग्रेजों से आजादी पाने से ज्यादा बड़ी बात'

punjabkesari.in Tuesday, Jan 18, 2022 - 11:58 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भाजपा पर विभिन्न समुदायों में ‘नफरत के बीज बोने' का आरोप लगाते हुए PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को कहा कि ‘भाजपा से छुटकारा पाना' ब्रिटिश शासन से आजादी पाने से ज्यादा बड़ी बात होगी। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भाजपा के शासन में जम्मू-कश्मीर का अस्तित्व खतरे में है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी अपने विरोधियों को डराने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और युवाओं को बिना डरे ‘प्यार तथा दोस्ती' फैलाकर देश के सामने मौजूद चुनौतियों का मुकाबला करना चाहिए।

 

मुफ्ती ने यहां अपनी पार्टी के आदिवासी युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘उन्होंने देश को बर्बाद कर दिया है। मौजूदा हालात में लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और उन्हें पता नहीं कि वे कल जीवित रहेंगे या नहीं। ईडी और अन्य सरकारी एजेंसियों द्वारा विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ छापे रोज की बात हो गई है और जम्मू कश्मीर के हालात बाकी देश से अधिक खराब हैं।''

 

इस मौके पर अपनी पार्टी में शामिल हुए युवाओं को संबोधित करते हुए पीडीपी नेता ने कहा, ‘‘इतिहास एक बार मौका देता है और भारत की जनता ने ब्रिटिश शासन से देश को आजाद कराने के लिए इस अवसर का लाभ उठाया था। आज हमें भाजपा से मुक्ति पाने का मौका मिला है। यह ब्रिटिश शासन के खिलाफ स्वतंत्रता संघर्ष से भी बड़ी बात होगी क्योंकि वे (भाजपा) देश को बांटने पर तुले हैं।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News